हरिद्वार:यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की याद में हरिद्वार के आरके स्टूडियो ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. 'राजू की दिवाली' नाम की इस फिल्म में हरिद्वार के कई समाजसेवियों ने अभिनय किया है. स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित नेहरू यूथ सेंटर में फिल्म को रिलीज किया गया. इस फिल्म की कहानी गांव के एक गरीब लड़के राजू पर आधारित है. स्क्रीन पर दर्शाया गया है कि किस तरह से शहर जाकर राजू अपने बीमार दादा के बनाए मिट्टी के दिये बेचकर अपनी दिवाली को यादगार बना देता है.
फिल्म गांव के एक गरीब लड़के राजू पर आधारित है, जिसके परिवार में उसके दादा और उसकी मां ही हैं. राजू दिवाली की छुट्टियों में अपने दादा के बनाए गए दीयों को बेचने के लिए शहर जाता है. इस फिल्म में दादा का किरदार निभाया है- हरिद्वार के एसएम जेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने. राजू के दादा बीमार रहते हुए भी मिट्टी के दीये बनाते हैं. उन्हें बेचने के लिए राजू को शहर भेज देते हैं.