उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर संतों में आक्रोश, हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला - काशीपुर में हिन्दू संगठनों ने फूंका पुतला

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं, उनके समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर हरिद्वार के संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों के खिलाफ रोष व्यक्त किया है. संतों की मांग है कि सरकार को उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:32 PM IST

रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर संतों में आक्रोश

हरिद्वार: रविवार को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में रामचरितमानस की प्रतियां जलाई थीं. मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 5 को गिरफ्तार किया कर लिया है. वहीं, रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने को लेकर हरिद्वार के संतों में स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. संतों ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

रामचरितमानस जलाए जाने का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अपना विरोध जताया है. रविंद्र पुरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा नेताओं को धर्म के विषय में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. धर्म के विषयों को धर्माचार्यों पर छोड़ देने चाहिए.

उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो भी कहा है वह बिल्कुल असत्य है और ऐसे बयानों से समाज में वैमनस्य फैलता है. उन्होंने सपा प्रमुख से मांग की वे अपने कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाएं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें:Ramdev on Ramcharitmanas: 'देश में चल रहा धार्मिक आतंकवाद, सनातन धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र'

उन्होंने कहा रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा अगर ऐसे लोग सत्ता में आ गए तो साधु-संतों को ये लोग फांसी तक चढ़ा देंगे. काली सेना के प्रमुख ने भी कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 17% लोगों के वोट के खातिर रामचरितमानस को लेकर जिस तरह से टिप्पणियां की जा रही हैं, वह उचित नहीं है.

उन्होंने कहा जिस प्रदेश का नेतृत्व एक संन्यासी कर रहा हो, उस प्रदेश में राम और रामचरितमानस को लेकर इस तरह की टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने सरकार से मांग कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. अगर सरकार ऐसा करने में विफल होती है तो काली सेना दुष्टों को खुद सजा देने को विवश होगी. स्वामी प्रसाद मौर्य और 20 अन्य के खिलाफ काली सेना द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

काशीपुर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन: वहीं, रामचरितमानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर हिंदू संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले हिंदूवादी संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका और नारेबाजी की. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद देशभर के हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. जगह-जगह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा हिंदू समाज में इस कदर आक्रोश स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ व्याप्त है कि अगर वह कहीं मिल जाए तो हर हिंदू उनको सौ-सौ जूते मारना चाहता है. उन्होंने राष्ट्रपति से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग करते हुए उन्हें जेल में डालने की मांग की है. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय प्रभारी बनाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने अखिलेश यादव को भी जेल में डालने की मांग की है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details