उत्तराखंड

uttarakhand

PNB के मैनेजर पर किसानों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप, पीड़ितों ने बैंक के बाहर किया हंगामा

By

Published : Jun 18, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 6:28 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पनियाला गांव शाखा में शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने एफडी और लोन के नाम पर उनके करोड़ों रुपए डकार लिए और उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया.

Roorkee
Roorkee

रुड़की: पनियाला गांव में पंजाब नेशलन बैंक के प्रबंधन पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) तोमर गुट के बैनर तल बैंक के बाहर हंगामा भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एफडी का पैसा और विभिन्न योजनाओं के ऋण में गड़बड़ी कर बैंक प्रबंधन ने ग्रामीणों को ठगा है. इसी तरह बैंक प्रबंधन उनकी करोड़ों की रकम डकार गया.

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस नहीं की गई तो बैंक के खिलाफ उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शनिवार को पनियाला चंदापुर गांव के ग्रामीण भाकियू तोमर गुट कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए पीएनबी शाखा पर पहुंच गए. यहां पर हुसैन, नाजिम और इमरान ने बताया कि उन्होंने पांच-पांच लाख की एफडी कराई थी, लेकिन उन्हें अब पता चला कि बैंक में उनकी कोई एफडी ही नहीं है. इसी तरह की शिकायत गफ्फार और अनिल राणा ने भी की है.

PNB के मैनेजर पर किसानों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप
पढ़ें- हरिद्वार में भाकियू का किसान महाकुंभ समाप्त, 21 प्रस्ताव हुए पास

इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक से ऋण स्वीकृत हुए थे, यह ऋण की रकम भी ठिकाने लगा दी गई. उपभोक्ताओं का आरोप है कि करीब एक करोड़ से अधिक की रकम में हेराफेरी की गई है. इस मामले में बैंक प्रबंधक ने कुछ प्राइवेट व्यक्तियों को भी रखा हुआ था. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी रकम वापस नहीं की गई तो वह बैंक के बाहर ही बैठकर धरना देंगे.

वहीं, इस मामले में बैंक प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही ज्वाइंन किया है, इस संबंध में कुछ उपभोक्ताओं ने लिखित में शिकायत की है. उनकी की शिकायत को सर्किल आफिस को भेज दी गई है. सर्किल ऑफिस से ही मामले की जांच होगी.

Last Updated : Jun 18, 2022, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details