हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद नारायण मोदी की दिवंगत पत्नी भगवती बेन की अस्थियां आज हरिद्वार पहुंची.हरकी पैड़ी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ प्रधानमंत्री मोदी की भाभी भगवती बेन की अस्थियां ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गईं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद नारायण मोदी के बेटे मेहुल मोदी ने अपनी माता भगवती बेन की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
प्रधानमंत्री मोदी की भाभी की अस्थियों का विसर्जन श्री गंगा सभा द्वारा सम्पन्न करवाया गया.श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की दिवंगत पत्नी भगवती बेन की अस्थियों को लेकर उनके बेटे मेहुल मोदी पहुंचे थे.पूरे विधि विधान के साथ उनका अस्थि विसर्जन,पिंड दान,तर्पण,जल दान किया गया.ऐसी मान्यता है कि हरिद्वार के ब्रह्म कुंड में अस्थि विसर्जन करने से परम मोक्ष की प्राप्ति होती है.