उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण की रोकथाम को लेकर पुलिस लेगी एक्शन - कुंभ मेले में भीड़नियंत्रण की रोकथाम को लेकर पुलिस लेगी एक्शन

कुंभ में इस बार सुरक्षा और भीड़नियंत्रण को लेकर मेला प्रशासन आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा. कुंभ मेले में भीड़ और असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे अत्याधुनिक कमांड सेंटर को मेला पुलिस आधे से भी कम बजट में पूरा करेगी.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Feb 7, 2021, 4:50 PM IST

हरिद्वार:कुंभ को लेकर सरकार गंभीर है. कुंभ में इस बार सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर मेला प्रशासन आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा. कुंभ मेले में भीड़ और असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे अत्याधुनिक कमांड सेंटर को मेला पुलिस आधे से भी कम बजट में पूरा करेगी.

बता दें कि, मेला नियंत्रण भवन में अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाने के लिए मेला प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई थी, जिसमें कंपनियों ने कमांड सेंटर बनाने के लिए 50 करोड़ के लगभग काम पूरा करने की बात कही थी लेकिन मेला पुलिस ने अत्याधुनिक कमांड सेंटर को महज 13 करोड़ में पूरा करने जा रही है. कमांड सेंटर से मेला पुलिस पूरे कुंभ मेला क्षेत्र पर निगरानी करने के साथ हालातों का जायजा लेकर बिना किसी देरी के एक्शन ले सकेगी.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में 310 सर्विलांस कैमरा और 10 वीडियो वॉल लगाए जाएंगे. जिसका पूरा कंट्रोल मेला भवन में मेला पुलिस अधिकारियों की निगरानी में होगा साथ ही इन सबका रख रखाव कार्यदायी संस्था तीन साल तक करेगी यह कंट्रोल रूम कुंभ मेले के अलावा हरिद्वार में साल भर होने वाले अन्य गंगा स्नानों में पुलिसिंग की बेहतर व्यवस्था के लिए उपयोगी होगा.

पढ़ें:सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह

मेला प्रशासन की ओर से अति आधुनिक सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरों के अलावा मेला क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंट तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. जिससे मेला के संवेदनशील क्षेत्रों में भीड़ बढ़ने या अन्य किसी घटना के होने पर कंट्रोलरूम को तुरंत अलर्ट मेसेज भेज देगा. मेला प्रशासन ने इस तकनीक पर पहले के मुकाबले एक चौथाई खर्च ही खर्च किया है और यह तकनीक काफी कारगर साबित भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details