ऋषिकेश: तीर्थ नगर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऋषिकेश पुलिस दोपहिया वाहनों सहित सभी वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. 2 अगस्त से पुलिस इस अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वहीं, इस मामले में किसी की सिफारिश नहीं सुनी जाएगी.
ये भी पढ़ें:हिलांस परियोजना की अनूठी पहल, कम दामों पर मिलेंगे ग्रामीण उत्पाद
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने मीडिया को बताया है कि पिछले दिनों में ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत चैन स्नैचिंग एवं पर्स चोरी आदि की घटनाओं में जिन वाहनों का प्रयोग किया गया है. उन वाहनों में आगे या पीछे कोई भी नंबर प्लेट नहीं लगी हैं. जिस चलते ऐसे वाहनों को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है.कोतवाली प्रभारी ने कहा कि 2 अगस्त 2019 से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान शुरू कर ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा. वहीं वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.