हरिद्वारः सूबे में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की हैऔर इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिससे नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर लगाम लगाई जा सके.उत्तराखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया गया है.
देवभूमि को उड़ता पंजाब बनने से रोकेगी पुलिस, उठा रही ये कदम - हरिद्वार समाचार
पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की हैऔर इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिससे नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर लगाम लगाई जा सके.उत्तराखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि हरिद्वार पहुंचे एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस राज्य में नशे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर जैसी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस विभाग ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. असल में उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. इस काले कारोबार को खत्म करने के लिए उत्तराखंड पुलिस अभियान चला रही है, जिससे नशा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी है.