उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार, ट्रैफिक प्लान के साथ सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

हरिद्वार पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है. शहर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी बनाया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में तीन पहिया और फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री बंद की गई है.

Diwali
Diwali

By

Published : Oct 22, 2022, 1:59 PM IST

हरिद्वार: धनतेरस और दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार हो रखे हैं. बड़ी संख्या में लोग दीपावली और धनतेरस की शॉपिग करने बाजारों में जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को काबू में करने और लोगों को जाम से झाम से बचाने के लिए कई इंतजाम किये हैं, ताकि लोग बाजारों में आकर आसानी से खरीदारी कर सकें और उन्हें ट्रैफिक की वजह से परेशानी भी न उठानी पड़े.

धनतेरस और दीपावली के दौरान हरिद्वार पुलिस ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले बाजारों में वाहनों पर पूरी तरह के प्रतिबंध लगाया है. तीन दिन दो पहिया वाहन भी बाजारों में नहीं जाएंगे. लोगों को अपनी बाइक भी पार्किंग स्थल में पार्क करने के बाद पैदल ही मॉर्केट में जाना पड़ेगा. पुलिस की कोशिश है कि बिना परेशानी के बाजार में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सकें.
पढ़ें-दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें, ट्रैफिस प्लान भी तैयार

एसपी सिटी के निर्देश पर ज्वालापुर, कनखल और हरिद्वार के बाजारों में विशेष व्यवस्था की गई है. बाजारों के प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगाकर ऑटो रिक्शा व चौपहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. हर बाजार में 1 प्वाइंट सुनिश्चित किया गया है जिससे आगे सिर्फ दोपहिया वाहन ही जा सकेंगे.

सीसीटीवी कराए गए दुरुस्त: ट्रैफिक के साथ-साथ पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी शहर के मुख्य इलाकों में नजर रखी जा रही है. वहीं, पुलिस ने दुकानदारों से भी अपने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग संभाल कर रखने के लिए कहा है. साथ ही जो सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए थे, उनको भी दुरुस्त करा दिया गया है.

पर्याप्त संख्या में रहेगा पुलिस बल:दीपावली के दौरान थानों की फोर्स के अतिरिक्त पीएसी और अन्य सुरक्षा बलों को भी चप्पे-चप्पे पर तैनात करने के आदेश एसएसपी हरिद्वार ने जारी कर दिए हैं. शनिवार सुबह से ही बाजारों में यह फोर्स तैनात हो गई है.

रात के लिए बनाई गई पुलिस पिकेट:इस बार दीपावली के दौरान दिन ही नहीं बल्कि रात में भी पुलिस चौकसी नजर आएगी. पुलिस का दावा है कि अधिकतर वारदात रात के समय होती हैं और ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक अलग-अलग जगह अलग-अलग पुलिस पिकेट स्थापित की गई है, जिन पर पुलिस बल लगातार तैनात रहेगा. इसके साथ ही पुलिस की विशेष टीमें रात भर बाजारों में गश्त करेंगी. ताकि किसी भी आपराधिक वारदात से पुलिस समय रहते निपट सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details