हरिद्वार: धनतेरस और दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार हो रखे हैं. बड़ी संख्या में लोग दीपावली और धनतेरस की शॉपिग करने बाजारों में जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को काबू में करने और लोगों को जाम से झाम से बचाने के लिए कई इंतजाम किये हैं, ताकि लोग बाजारों में आकर आसानी से खरीदारी कर सकें और उन्हें ट्रैफिक की वजह से परेशानी भी न उठानी पड़े.
धनतेरस और दीपावली के दौरान हरिद्वार पुलिस ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले बाजारों में वाहनों पर पूरी तरह के प्रतिबंध लगाया है. तीन दिन दो पहिया वाहन भी बाजारों में नहीं जाएंगे. लोगों को अपनी बाइक भी पार्किंग स्थल में पार्क करने के बाद पैदल ही मॉर्केट में जाना पड़ेगा. पुलिस की कोशिश है कि बिना परेशानी के बाजार में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सकें.
पढ़ें-दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें, ट्रैफिस प्लान भी तैयार
एसपी सिटी के निर्देश पर ज्वालापुर, कनखल और हरिद्वार के बाजारों में विशेष व्यवस्था की गई है. बाजारों के प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगाकर ऑटो रिक्शा व चौपहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. हर बाजार में 1 प्वाइंट सुनिश्चित किया गया है जिससे आगे सिर्फ दोपहिया वाहन ही जा सकेंगे.