उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 9, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:53 PM IST

रानीपुर क्षेत्र में एक नाबालिग की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. परिजनों ने एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Police registered the missing girl student in Ranipur area
हरिद्वार में सामने आया नाबालिग की गुमशुदगी का मामला

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज की है. घर से स्कूल के लिए गई छात्रा जब शाम तक भी घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने कोतवाली रानीपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. पुलिस लापता छात्रा और उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले की तलाश में जुट गई है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया की उसकी नाबालिग बेटी ज्वालापुर के एक इंटर कॉलेज में सात जुलाई को पढ़ने के लिए गई थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. ‌परिजनों ने जब उसे तलाशा तो पता चला कि छात्रा को अक्षय निवासी लेबर कालोनी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

परिजनों ने लापता छात्रा और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को कई जगह तलाश किया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. कोतवाल अमर चंद ने बताया की मुकदमा दर्ज कर छात्र व आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें-अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात

वहीं, हरिद्वार में चोरी का भी एक मामला सामने आया है. यहां खाना खाने के लिए घर आए एक युवक की बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. युवक की तहरीर पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार निवासी कौरा देवी कालोनी सूखी नदी खड़खड़ी ने शिकायत देकर बताया की वह दो जुलाई को दोपहर सवा तीन बजे अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था. इस दौरान उसने बाइक को घर के बाहर खड़ा किया था. खाना खाने के बाद जब वह वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी. काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं कुछ अता पता नहीं चला. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details