हरिद्वारःगुरुवार यानी आज बुद्ध पूर्णिमा का स्नान होना है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियां मुकम्मल करने में जुट गया है. हरिद्वार में गंगा स्नान को लेकर पुलिस ने मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टर में बांटा है. साथ ही रूट प्लान भी जारी किया है. इस बार पुलिस के सामने बुद्ध पूर्णिमा का स्नान कराना चुनौतियों से भरा रहने वाला है. क्योंकि, चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में पहले ही यात्रियों की भीड़ है. इसी बीच बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए लाखों लोगों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर समस्त जोनल और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने जोन और सेक्टरों में जो कमियां रह गई है. उससे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दुरुस्त करने को कहा गया है. ताकि, गंगा स्नान के दौरान अव्यवस्था न बने.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को गंगा स्नान के लिए जिले का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. इसके अलावा किसी भी वाहन को सड़क किनारे पार्क नहीं किया जाएगा. वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क किया जाएगा. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने सीमावर्ती जिलों से ट्रैफिक की जानकारी लेते हुए वैकल्पिक यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि, किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने. इसके अलावा प्रभारी कंट्रोल रूम को स्नान पर्व के दौरान राउंड द क्लॉक सीसीटीवी पर कर्मचारियों को भली भांति ब्रीफ कर उच्चाधिकारियों को सूचना देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःजिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता समाप्त, वित्तीय अनियमितता का आरोप