हरिद्वार: लक्सर थाना पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहनों का चालान काटा. बताया जा रहा है कि दोनों वाहन खनन सामग्री से भरे हुए थे. क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरी होने पर दोनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया.
दरसअल, एएसपी ने कटारपुर गांव के पास खनन से भरे दो डंपरों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया है. दोनों ही डंपरों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरी हुई थी. इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें आगे से ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.