हरिद्वार: कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि स्नान के बाद पुलिस-प्रशासन सोमवार को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान की तैयारियों में जुट गया है. सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान में भी हरिद्वार में लाख भक्तों के आने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन में नया रूट प्लान तैयार किया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े. सोमवती अमावस्या स्नान के लिए नए रूट के साथ-साथ पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है.
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम चार बजे से सोमवार रात 10 बजे तक शहर में सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. प्रभारी एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट प्लान तैयार किया गया है. नया रूट प्लान रविवार रात से सोमवार तक प्लान लागू रहेगा.
पढ़ें-Congress Protest: कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक
पार्किंग की व्यवस्था: हरिद्वार में किसी भी बड़े स्नान या आयोजन पर सबसे ज्यादा समस्या वाहनों के पार्किंग की होती है. इसीलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है. सोमवार 20 फरवरी को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज और गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप और धमकादड़ टापू में पार्क किया जाएगा.
इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए बैरागी कैंप में भेजा जाएगा. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा