लक्सर: लापता होने का कारण बताते हुए महिला ने कहा कि उसका पति शराबी है. शादी के बाद से ही पति उसको बिना बात के मारता पीटता था. पति की रोज रोज की मारपीट से वो तंग आ गई थी. बच्चे होने के बाद भी उसके पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. बच्चों के सामने भी पति उसकी पिटाई करता था. आखिर उसने इस घरेलू हिंसा से परेशान होकर घर छोड़ दिया.
2020 में बच्चों के साथ लापता हुई थी महिला: दरअसल साल 2020 में लक्सर के मखियाली कला गांव निवासी महिला और उसके दो छोटे बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने लक्सर कोतवाली में तीनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला पाया. इधर हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद की पुलिस द्वारा गुमशुदा हुए लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाए हुए थी.
हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में मिली तीन साल से लापता महिला: इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मखियाली कला गांव से तीन साल पहले लापता हुई महिला हरिद्वार के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में रह रही है. सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम ब्रह्मपुरी पहुंची. ब्रह्मपुरी मोहल्ले से महिला तथा उसके बच्चों को सकुशल ढूंढ लिया गया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी लंघोरा क्षेत्र स्थित एक गांव में हुई थी.
महिला ने पति पर लगाया शराब पीकर पीटने का आरोप: महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. पति से तंग आकर उसने बच्चों को साथ लेकर घर छोड़ दिया. पहले तो यूपी के अलग अलग शहरों में रहकर काम कर रही थी और बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. कुछ समय पहले वो हरिद्वार के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में आकर रहने लगी और वहीं रहकर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम रही थी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Murder: गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की हत्या, भाई और दोस्त को भी मारी गोली
मायके वालों को सौंपी गई महिला: लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 3 साल पहले बच्चों के साथ लापता हुई महिला को सकुशल ढूंढ लिया गया है. इसके बाद उसके मायके पक्ष को कोतवाली बुलाया गया और सकुशल उनकी सुपुर्दगी में सौंप दिया गया.