हरिद्वार: हरिद्वार महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परिस्थितियां बदली-बदली नजर आ रही हैं. हालांकि, सरकार महाकुंभ 2021 को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.
महाकुंभ के सकुशल आयोजन को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इसके साथ ही कुंभ मेले में पुलिस फोर्स का आना भी शुरू हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. मंगलवार को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
महाकुंभ की तैयारियों में उत्तराखंड पुलिस. कुंभ में बनेंगे इतने सेक्टर्स
कुंभ की सुरक्षा को देखते हुए कुंभ मेला पुलिस द्वारा कई सेक्टर और थाने बनाए जाते हैं. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि 2010 के कुंभ में 32 सेक्टर 32 थाने बने थे. महाकुंभ 2021 के लिए 41 सेक्टर और 41 थानों का प्रपोजल मेला अधिकारी द्वारा बनाया गया था. लेकिन, कोरोना की वजह से कई कार्यों में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
अभी वर्तमान समय में 24 सेक्टर (एक रेलवे का सेक्टर) शामिल है और इतने ही थाने बनाने का प्रस्ताव है. जैसे-जैसे परिस्थिति चेंज होंगी, इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी या कम की जाएगी. आईजी मेला के मुताबिक 2010 कुंभ के मानक के हिसाब से कार्य किए जा रहे हैं. जैसे-जैसे परिस्थितियां बदलेगी, पुलिस फोर्स की तैनाती भी बढ़ाई या घटाई जाएगी.
बैठक में संजय गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेले को लेकर पुलिस फोर्स का आना शुरू हो गया है. पहले चरण में कुछ ऑफिसर और सब इंस्पेक्टर कुंभ ड्यूटी के लिए मिले हैं. हमारे द्वारा कुंभ में बनने वाले थाने और चौकियों में उनकी तैनाती किस तरह से की जाए, उसकी रूपरेखा बनाई जा रही है.