हरिद्वार: तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा कुछ लोगों की पिटाई करने का वीडियो सामने आया था. वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लेगी.
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पिटाई के वीडियो के मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा.
पढ़ें: वेब सीरीज 'रामयुग' से संत समाज नाराज, प्रतिबंध के साथ कार्रवाई की मांग
अवैध रूप से कब्जा करने वाले युवक पर पिटाई का आरोप
पिटाई करने वाले युवक के बारे में लोगों ने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स वही सामाजिक कार्यकर्ता है, जो नहर पटरी पर अनाधिकृत रूप से अपने गोरखधंधे को चला रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर पिटाई करने वाले युवक की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस नगर क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.