उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब के नशे में रॉन्ग साइड बस चलाता रहा चालक, टला बड़ा हादसा - हरिद्वार कनखल थाना

हरिद्वार में उत्तराखंड परिवहन निगम का बस चालक शराब के नशे में बस को तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड में चला रहा था. वहीं पुलिस के रोकने पर चालक ने बस को और तेज कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

haridwa
haridwa

By

Published : Feb 5, 2021, 8:24 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उत्तराखंड परिवहन निगम का बस चालक शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था. बस चालक बस को तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड लेकर आ रहा था. सिंहद्वार के पास जब पुलिसकर्मियों ने बस को रॉन्ग साइड आते हुए देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया. मगर बस चालक ने बस को और तेज कर दिया, जिस कारण पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे. थोड़ी दूरी पर पुलिसकर्मियों द्वारा बस को रोका गया और बस चालक को कनखल थाने लेकर गई. बस में कई सवारियां भी बैठी थीं, उनकी भी जान का खतरा बन गया था.

वहीं, बस में बैठे यात्रियों का कहना है कि बस चालक बस को रॉन्ग साइड लेकर जाने पर कई लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की. मगर बस चालक द्वारा बस को नहीं रोका गया. रॉन्ग साइड आते हुए बस की कई जगह टक्कर भी हुई. वहीं बस के परिचालक जोगिंदर सिंह का कहना है कि बस चालक द्वारा गाड़ी को काफी तेजी से भगाया जा रहा था, लोगों के रोकने पर भी चालक ने बस को नहीं रोकी. बस में 13 से 14 सवारियां बैठी थीं. बस हरिद्वार से शिमला के लिए जा रही थी. साथ ही परिचालक ने बाताया कि उसे नहीं पता था कि बस चालक ने शराब पी रखी है.

ये भी पढ़ेंः103 साल के बुजुर्ग ने खुद का किया 'क्रिया कर्म', जानें क्या है मामला

सिंहद्वार चौक पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक दरोगा गंगा सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड परिवहन निगम की बस है, जो शिमला जा रही थी. बस का चालक शराब पिए हुए था. उनके द्वारा बस चालक को कनखल थाने भेज दिया गया है. यह काफी गंभीर मामला है कि दिन के वक्त ही बस चालक द्वारा शराब पीकर बस चलाई जा रही थी. इससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. उनके द्वारा बस को रोकने की कोशिश की गई मगर बस चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इससे पुलिसकर्मी भी घायल हो सकते थे. यह बहुत बड़ी लापरवाही है. इस पर परिवहन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह के ड्राइवरों को नहीं रखना चाहिए. बस में काफी सवारी भी थी, उनकी जान को भी खतरा हो सकता था. वहीं, अब देखना होगा कि शराब के नशे में बस चलाने पर परिवहन विभाग बस चालक पर क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details