हरिद्वार: 2021 में हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. कुंभ मेले की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की आज से विधिवत पाठशाला की शुरुआत कर दी गई है. इस पाठशाला में कुंभ मेले की ड्यूटी में तैनात तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी 6 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में कुंभ मेले का महत्व, यातायात व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण जैसे कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा जनता से पुलिस का कैसा व्यवहार रहे इसका भी पढ़ाया जाएगा.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने किया. इस मौके पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, डीआईजी नीरू गर्ग और एसएसबी कुंभ मेला जन्मेजय खंडूरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हर की पैड़ी की प्रमुख संस्था गंगा सभा के अध्यक्ष महामंत्री सहित हरिद्वार के तमाम साधु संतों को भी बुलाया गया था. साधु-संतों ने भी अपने विचार इस कार्यक्रम में रखें.