हरिद्वारःकोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के बाहर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने का दावा किया है. गोलीकांड के बाद फरार हुए आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीम मुजफ्फरनगर और मेरठ रवाना हो चुकी हैं. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गोली लगने से घायल हुए युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि बीती 4 अक्टूबर की देर रात पीठ बाजार निवासी आयुष के साथ प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित दुकान के बाहर अभिषेक निवासी मोदीपुरम मेरठ ने अपने साथियों के साथ पहले मारपीट कर दी थी. उसके बाद उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि विवेक विहार निवासी एक युवती को पूर्व प्रेमी आयुष ने 50 हजार रुपए दिए थे. जिसे मांगने (Ex Girlfriend Borrow Money) पर उसने अपने मौजूदा प्रेमी अभिषेक को जानकारी दी. जिसे लेकर दोनों में फोन पर कहासुनी हुई थी.
संबंधित खबर पढ़ेंःपूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी