रुड़कीःजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद देशभर में हाई अलर्ट है. उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश के संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी पुलिस ने रेलवे स्टेशन, वाहनों और यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद हरिद्वार पुलिस मुस्तैद है. एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, कोतवाली और गंग नहर क्षेत्र समेत सभी नाकों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की.