उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस प्रशासन मुस्तैद, यूपी सीमा पर चला सघन चेकिंग अभियान - जम्मू-कश्मीर

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में सभी संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उधर, हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन रेलवे स्टेशन, वाहनों और यूपी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है.

पुलिस प्रशासन

By

Published : Aug 5, 2019, 11:19 PM IST

रुड़कीःजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद देशभर में हाई अलर्ट है. उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश के संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी पुलिस ने रेलवे स्टेशन, वाहनों और यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद हरिद्वार पुलिस मुस्तैद है. एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, कोतवाली और गंग नहर क्षेत्र समेत सभी नाकों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की.

ये भी पढे़ंःअनुच्छेद 370: J&K में जन्मी शमीम काजमी बोलीं, फैसले से घाटी में शांति की उम्मीद

वहीं, खुफिया विभाग और सीआईडी की टीमें भी अलर्ट पर हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. जिससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना प्रसारित हो और माहौल खराब ना हो. वहीं, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details