उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए चंड़ीगढ़ से लाई जा रही शराब की खेप, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - Haridwar Panchayat elections

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा मार्का की 13 पेटी और 34 शराब की बोतलें बरामद की हैं. इस शराब की तस्करी चंडीगढ़ से की जा रही थी. शराब को हसनपुर मदनपुर में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के यहां ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

3 boxes and 34 liquor bottles recovered
3 पेटी और 34 शराब की बोतलें बरामद

By

Published : Sep 16, 2022, 8:09 PM IST

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को पकड़ा है. कार से पुलिस ने अवैध शराब की 13 पेटी और 36 बोलतें बरामद(3 boxes and 34 liquor bottles recovered) की हैं. कार सवार दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार(Liquor smuggler arrested in Roorkee) किया है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. पकड़ी गई शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(haridwar panchayat election) के प्रत्याशी के यहां ले जाई जा रही थी. शराब की तस्करी चंडीगढ़ से की जा रही थी.

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते बॉर्डर पर निगरानी कड़ी की गई है. सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान महाड़ी चौक पर एक स्विफ्ट कार को रोका गया. जब पुलिस टीम कार की चेकिंग करने लगी तो कार सवारों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती करते हुए कार को खंगाला तो उसमें हरियाणा मार्का की 13 पेटी और 34 बोतलें बरामद हुई.

पढे़ं-दून पुलिस ने छापेमारी में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, हरिद्वार पंचायत चुनाव में होनी थी सप्लाई

आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. आरोपियों ने अपना नाम अमित निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश व रजनीश कुमार निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर बताया है.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब चंडीगढ़ से तस्करी कर लाए हैं. शराब को हसनपुर मदनपुर में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के यहां ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details