हरिद्वार: जगजीतपुर क्षेत्र पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी, हथियार व गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि वे बुधवार रात को गश्त कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को लोहा काटने का ब्लेड और हथोड़ा समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपियों को नाम बृजमोहन उर्फ बीके निवासी गोडा यूपी व विपिन शर्मा है.