उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इमरान हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार - तीनों आरोपियों की तलाश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिनों हुई इमरान की हत्या (Imran murder case Roorkee) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस केस में अभी तीन अन्य आरोप फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Imran murder case Roorkee
Imran murder case Roorkee

By

Published : Aug 1, 2022, 7:23 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस ने इमरान हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं फरार चल रहे तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी.

बता दें रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के साईं प्लाजा में बीती 28 जुलाई की सुबह 36 वर्षीय इमरान निवासी गढ़ी संघीपुर थाना लक्सर का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था. वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें मत्स्य सहकारी संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा, शिव कुमार सैनी, उमाकांत और बिजेंद्र सैनी उर्फ बिट्टू के नाम शामिल थे.
पढ़ें-रुद्रपुर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

वहीं पुलिस जांच में दो और नाम शामिल हुए हैं, जिसमें एक नाम अशोक वर्मा के पुत्र रिजुल वर्मा और दूसरा नाम जादूगर रोड सिविल लाइन निवासी वीरेंद्र सैनी का है. अब पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों में से शिव कुमार उर्फ पिंकी पुत्र बाबूराम सैनी निवासी ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला थाना कलियर, विजेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र यशपाल सैनी निवासी ग्राम शेरपुर व उमाकांत उर्फ काला पुत्र वेद प्रकाश सैनी निवासी ग्राम बाजूहेडी थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया.

इसके साथ ही पहले से नामजद अशोक वर्मा और बाद में जांच में सामने आए रिजूल और वीरेंद्र सैनी अभी फरार चल रहे हैं. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details