उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Paper Leak Case: AE-JE और पटवारी पेपर लीक केस में तीन और गिरफ्तारियां, पुलिस की रडार पर कई कोचिंग सेंटर - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

एई-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इन दोनों ही मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:12 PM IST

AE-JE और पटवारी पेपर लीक केस में तीन और गिरफ्तारियां

हरिद्वार: सहायक अभियंता (एई)-अवर अभियंता (जेई) और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने आज 11 फरवरी को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इन दोनों मामलों में पुलिस कुल 19 आरोपियों को सालाखों के पीछे भेज चुकी हैं. आज दो आरोपियों को तो पुलिस ने एई और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे आरोपी को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर केस में अरेस्ट किया है. एसआईटी लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने बताया कि अभीतक इन दोनों में जो 19 आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकांश रिशेतदार ही हैं. आज गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को लेकर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि एई-जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. कल 10 फरवरी को एई-जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने रुड़की के कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से करीब 19 लाख रुपए भी बरामद हुए थे.
पढ़ें-Congress Protest: लाठीचार्ज के विरोध में DGP ऑफिस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, हुई धक्का-मुक्की

पुलिस के मुताबिक जब कोचिंग सेंटर के संचालक से पूछताछ की गई तो दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी के रहने वाले है. आरोपियों के नाम संदीप और अमित नाम हैं. ये दोनों हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टरमाइंड सजीव दूबे के रिशतेदार बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोप संदीप और अमित ने भी परीक्षा दी थी. वहीं इनके कुछ लोगों को सहारनपुर में हसनपुर और हरिद्वार में शांतिकुंज के पास परीक्षा दिलवाई गई थी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी हरिद्वार में भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में एकत्र हुए थे. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ आरोपियों ने गिरफ्तार से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.
पढ़ें-Patwari Recruitment: आंदोलन के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा देने रवाना हुए युवा, बस स्टैंड पर उमड़ा हुजूम

पटवारी भर्ती परीक्षा: वहीं, पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने सुरेश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी भी संजीव दुबे का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. सुरेश ही यूपी के सहारनपुर जिले के बिहरागाढ़ी क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में दो दर्जन अभ्यर्थियों को लेकर गया था. आरोपी बीते काफी दिनों से फरार चल रहा था. हालांकि आज ये भी पुलिस हत्थे चढ़ गया.

पुलिस की जांच के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा भी किया है. पुलिस ने बताया कि पेपर लीक गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों से वादा करते थे कि यदि कोई प्रश्नपत्र लीक होता है तो दोबारा से परीक्षाओं को कराने के लिए वो धरना प्रदर्शन और आंदोलन का भी सहारा लेंगे. हरिद्वार और देहरादून के कई कोचिंग सेंटर भी पुलिस की रडार पर हैं. बता दें कि एई-जेई भर्ती प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में अभीतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं, पटवारी भर्ती प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में 13 आरोपियों सालाखों के पीछे गए हैं. वहीं, पुलिस की तरफ ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है, जिन्होंने भर्ती परीक्षाओं में अनुचित संसाधनों का प्रयोग किया था.

हरिद्वार पुलिस ने जारी की लिस्ट.
Last Updated : Feb 11, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details