लक्सर:शादी का झांसा देकर लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में मुख्य आरोपी और उसके एक साथी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. पुलिस मुख्य आरोपी के साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर गांव निवासी रिजवान का उसके गांव में मेहताब के घर आना जाना था. साल 2016 में उसका संपर्क रिजवान से हुआ. रिजवान ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद रिजवान पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता जब भी रिजवान को शादी के लिए कहती तो वो बहाने बनाकर टालने लगाता. युवती के अनुसार 24 फरवरी को रिजवान ने उसे फोन कर आधार कार्ड के साथ हरिद्वार बुलाया और उससे कहा कि वह उससे कोर्ट मैरिज कर लेगा.
पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप