हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामले में पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया है, इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि, दूसरे मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी वे हैं, जो सड़कों पर चाकू की नोक पर लोगों से लूटपाट किया करते थे.
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, साथ ही दो लुटरे भी चढ़े हत्थे - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने चोरी और लूट के अलग-अलग दो मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों का आरोपी बड़े ही शातिर है और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
चोरी मामले में दो गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि बीती 24 मार्च को इंटर्म रेगुलेशन फैक्ट्री के मालिक विकास गर्ग ने सिडकुल थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि उनकी फैक्ट्री से चालीस किलोग्राम हैंडल होल्डर चोरी हो गए हैं. पुलिस ने चोरों की तलाश में अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो मनोज कुमार निवासी बिजनौर यूपी और शांतनु शर्मा निवासी मुरादाबाद यूपी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने दोनों धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर चोरी की माल भी बरामद किया.
दो लुटरे गिरफ्तार:दूसरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि राहगीरों से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दो आरोपी हत्थे चढ़े हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम सूरज निवासी सहारनपुर यूपी और विवेक निवासी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड हैं. पुलिस ने चारों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. ताकि उसके आधार पर अन्य मामलों का खुलासा भी हो सके.