हरिद्वार/काशीपुर/नानकमत्ताःराजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग नींद से जाग गया है. इस घटना के बाद पुलिस प्रदेश के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार, काशीपुर, नानकमत्ता में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में शराब की खेफ बरामद हुई है.
हरिद्वारः 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीम को सख्त हिदायत देते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना आबकारी विभाग और पथरी थाना पुलिस ने दिनारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो घरों से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों का नाम दर्शन सिंह और जसवंत सिंह है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ंःदेहरादूनः अपराधियों को पकड़ने के बजाय मच्छरों के 'शिकार' पर निकली मित्र पुलिस
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अवैध शराब को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने वालों की सूचना दे सकता है. इसमें शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.