लक्सर:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. पीएम ने लोगों से बाकी समय में भी घरों से न निकल कर उनकी कोरोना के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा है. वहीं, लक्सर में लोगों ने प्रधानमंत्री की इस मुहिम से जुड़ने की बात कही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने समस्त देश वासियों को कोरोना वायरस को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि देश की आवाम को एक साथ मिलकर इस महामारी को खत्म करना है, जिसके लिए सभी स्थानीय समुदायों और संगठनों को एक मंच पर आना होगा. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से बच गए हैं ये खयाल लोग अपने मन में न लाएं. कोरोना महामारी के खिलाफ हमारा ये संघर्ष बहुत लंबा चलने वाला है और हमें तब तक हार नहीं माननी है, जब तक इस महामारी को हम देश से मिटा नहीं देते. इसके लिए हमें बचाव, संयम और खुद पर भरोसे का संकल्प लेना होगा.
ये भी पढ़ें:अगर कोरोना से हालात हुए बेकाबू, तो उत्तराखंड के इन शहरों में लॉकडाउन करेगी सरकार