उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर में जायरिनों से दरगाह कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली - haridwar

पिरान कलियर में दरगाह कर्मचारी जायरिनों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. जिसको लेकर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारी अपना काम सही तरीके से करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पिरान कलियर में जायरिनों से हो रही अवैध वसूली

By

Published : Jul 27, 2019, 7:27 PM IST

हरिद्वार: पिरान कलियर के विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जिसमें रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के मौखिक आदेश किए थे. बावजूद इसके दरगाह कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

पिरान कलियर में जायरिनों से हो रही अवैध वसूली.

पढ़ें:यमुनोत्री हाईवे पर सड़क टूटने से नदी में गिरी पोकलैंड मशीन, चालक की मौत

हालांकि, दरगाह परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. बावजूद इसके दरगाह के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. जिससे जायरिनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल होने के बावजूद भारी खामियां सामने आती रहती हैं.

वहीं, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल का कहना है कि कई खामियां हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details