हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है (person Dead body found). मृतक के पास से एक आईडी कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उनकी पहचान दिल्ली निवासी रामानंद पुत्र आसाराम के रूप में हुई है. इसके अलावा सीतापुर इलाके में भी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम उन्हें सूचना मिली कि लालपुल के पास व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. व्यक्ति की शव क्षत-विक्षत हालत में था. मृतक के पास कपड़ों का बैग भी था, जिसकी तलाश लेने पर उसमें एक आईडी कार्ड मिला है, जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामानंद पुत्र आसाराम निवासी गली नंबर चार संगम विहार पुष्प भवन साउथ दिल्ली के रूप में हुई.
पढ़ें-कोटद्वार की मालन नदी में मिला ऑटो चालक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप