उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: रेलवे लाइन के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार में रेलवे लाइन के पास दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है (person Dead body found). प्रथम दृष्यता पुलिस आत्महत्या का केस मान कर चल रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Oct 10, 2022, 7:37 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है (person Dead body found). मृतक के पास से एक आईडी कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उनकी पहचान दिल्ली निवासी रामानंद पुत्र आसाराम के रूप में हुई है. इसके अलावा सीतापुर इलाके में भी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम उन्हें सूचना मिली कि लालपुल के पास व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. व्यक्ति की शव क्षत-विक्षत हालत में था. मृतक के पास कपड़ों का बैग भी था, जिसकी तलाश लेने पर उसमें एक आईडी कार्ड मिला है, जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामानंद पुत्र आसाराम निवासी गली नंबर चार संगम विहार पुष्प भवन साउथ दिल्ली के रूप में हुई.
पढ़ें-कोटद्वार की मालन नदी में मिला ऑटो चालक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि आशंका है कि रामानंद ने आत्महत्या की है. हालांकि अभी मामले की जांच की रही है, उसी के बाद कुछ कहा जा सकता है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

वहीं, दूसरी तरफ रविवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति सीतापुर फाटक के पास ट्रेन से कट गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. अंदेशा जताया जा रहा है कि या तो युवक ने आत्महत्या की है या फिर वह पीछे से आती ट्रेन की चपेट में आया होगा. जिस कारण उसकी मौत हो गई आसपास के इलाकों में युवक की पहचान कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details