हरिद्वारःउत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ा रही है. वहीं, कोरोना जांच रिपोर्ट में लेटलतीफी भी हो रही है, जो किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है. अभी भी हरिद्वार जिले के करीब तीन हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. ये सभी सैंपल देहरादून और एम्स की लैब में भेज गए हैं. इतना ही नहीं कई सैंपल तो ऐसे भी हैं जो बीते 20 मई को लिए गए थे. जबकि, उनका क्वारंटाइन पीरियड भी पूरा हो चुका है.
दरअसल, हरिद्वार में बड़ी संख्या में ट्रेनों और सड़क मार्ग से प्रवासी पहुंचे हैं. जिन्हें जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है. जिसमें कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. ऐसे में जांच रिपोर्ट में लगातार हो रही देरी प्रदेश के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. हरिद्वार जिले की बात करें तो ऋषिकेश एम्स और दून अस्पताल में ही जिले से लिए गए सैंपलों की जांच की जा रही है.