लक्सर:पुरकाजी मार्ग ओवर ब्रिज पर गिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से लंबा जाम लग गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पुरकाजी मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी मिली है कि जाम में एंबुलेंस और स्कूली बच्चों की वैन पलटने से काफी परेशानी हुई. लेकिन गनीमत रही कि वाहन पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.