हरिद्वार: उत्तराखंड में रफ्तार और लापरवाही सड़क हादसों का बड़ा कारण बन रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
कनखल थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: घटना मंगलवार देर शाम की है. रमेश चंद्र दूबे निवासी गणपति धाम फेज-1 निकट मात्रांचल स्कूल राजा गार्डन अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी लक्सर रोड पर बूढ़ी माता मंदिर के पास तिराहे सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया.
घायल को चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया, लेकिन चोट अधिक होने के कारण बुधवार को रमेश चंद्र आखिरकार दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि मृतक के पुत्र अमित दुबे की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-हरिद्वार में ठेकेदार से 16 लाख की ठगी, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर हादसा:बुधवार शाम कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि दोनों युवक भानियावाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनका नाम सूरज और गौरव है. दोनों के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है. ताकि उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी जा सके, इस दुर्घटना में एक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.