उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बाइक और कार की टक्कर, हादसे में एक घायल - Haridwar bike car collision

हरिद्वार में गलत दिशा से आर रहे बाइक सवार ने एक कार में जोरदार टक्कर मारी. जिसमें कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

हरिद्वार बाइक कार में टक्कर
हरिद्वार में बाइक ने कार को मारी टक्कर

By

Published : May 20, 2022, 9:57 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी इलाके में रॉन्ग साइड से आ रही बाइक दुर्घटना का कारण बन गई. हरिद्वार की ओर से रुड़की जा रही एक कार को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही एक कार को गलत दिशा से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 की मदद से युवक को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:नकाबपोश लड़की ने दुकान के गल्ले पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

फिलहाल, दुर्घटना में घायल हुए युवक की पहचान नहीं हुई है. बता दें कि जब से हाईवे बनकर तैयार हुआ है. तब से कनखल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details