उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार कार सीधे डंपर से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - One died in Haridwar road accident

हरिद्वार में एक सड़क हादसा (road accident in haridwar) हुआ है. यहां एक कार और डंपर की आपस में जोरदार टक्कर (collision of car and dumper in Haridwar) हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (One died in Haridwar road accident) हो गई, जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
हरिद्वार की तरफ से आ रही कार ने डंपर को मारी टक्कर

By

Published : Dec 22, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:46 PM IST

रुड़की:हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक कार सीधे डंपर (road accident in haridwar ) से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One died in Haridwar road accident ) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में डंपर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही एक कार जैसे ही मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पीरपुरा गांव के पास पहुंची तो नगला इमरती की ओर से आ रहे एक डंपर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि घायल और मृतक दोनों ही कार के अंदर फंसे हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिटर को बुलाकर कटर की सहायता से कार के कुछ हिस्से को काटकर दोनों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा. कार चालक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति ने माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

बताया गया कि इस हादसे में डंपर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे भी बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में उसे भी अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पहुंचे मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया घायलों की हालत गंभीर है. वह बोलने की स्थिति में नहीं है.

हादसे में ट्रक चालक ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र छगनलाल निवासी दोहरारा थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष और कार चालक प्रताप भारती निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 50 वर्ष घायल हो गए. वहीं कार सवार उदयवीर राठी निवासी देहरादून 65 वर्ष की मौत हो गई. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल प्रताप भारती को हायर सेंटर ऐम्स रेफर किया गया है, वहीं दूसरे घायल ज्ञानेंद्र को रूड़की के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details