उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेंपो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत - one died in road accident

लक्सर के बालावाली के पास बाइक सवारों को एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में टेंपो चालक को भी गंभीर चोटें आई है. जिसके ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 6:32 PM IST

रुड़की:लक्सर के बालावाली के पास बाइक सवारों को एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, टेंपों चालक को भी इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. वहीं, दूसरे घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले संजीव पिछले कई सालों से रुड़की में रहते हैं. संजीव ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर निवासी विवेक के साथ करीब 10 माह पहले की थी. संजीव का दामाद विवेक और उसकी पत्नी बुधवार को रुड़की आए थे. बताया जा रहा है कि दामाद और ससुर किसी काम से धामपुर गए हुए थी. गुरुवार को लौटते समय लक्सर के बालावाली के पास उनकी बाइक को एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संजीव के दामद विवेक (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-ट्यूशन पढ़ने जा रही मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

वहीं, संजीव और टेपों चालक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. टेंपो चालक की हालात नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, संजीव का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details