रुड़कीःरामपुर गांव में गोकशी का मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद हुआ है. जबकि, आरोपी के चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के रामपुर गांव में देर रात पुलिस को गोकशी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस ने 50 से 60 किलो गोमांस मौके से बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. जबकि, चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.