हरिद्वार: थाना सिडकुल क्षेत्र में एक महिला का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसके पति को भेजने का मामला सामने आया है. इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.
नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, पति को भेजकर किया वायरल - हरिद्वार अपराध समाचार
हरिद्वार में तीन ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिन पर महिला के अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति को भेजने के साथ ही वायरल करने का आरोप है. तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.
महिला को ऐसे चंगुल में फंसाया: पीड़ित महिला ने अनुसार उसके गांव में रहने वाले एहसान नाम के व्यक्ति ने उसको काम के बहाने बुलाया और अपने घर ले गया था. एहसान के घर पर उसके भाई दिलशान और गुलाम पहले से ही मौजूद थे. आरोप है कि दिलशान ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिलवाया. बेहोशी की हालत में महिला का अश्लील वीडियो बनाया. ये भी आरोप है कि एहसान ने उस महिला के अश्लील फोटो भी खींच लिए. उसके बाद आरोपियों ने महिला के वीडियो और फोटो उसके पति को भेज दिए. इसके बाद आरोपियों ने महिला के फोटो वायरल भी कर दिए.
ये भी पढ़ें: रुड़की में नाबालिग से रेप और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस
महिला के अश्लील वीडियो और फोटो पति को भेजे: जिसके बाद महिला ने हरिद्वार के थाना सिडकुल में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि विवाहिता आरोपी को पहले से ही जानती थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. उसके बावजूद महिला की फोटो क्यों वायरल की गई है, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. फिलहाल तीनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.