उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी छात्रों से मारपीट का मामला, NSUI ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन - रुड़की में एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई और भीम आर्मी के कार्यकताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

रुड़की
रुड़की

By

Published : Jul 16, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:19 PM IST

रुड़की: शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दो विदेशी छात्रों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. घायल छात्रों के पक्ष में एनएसयूआई और भीम आर्मी ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जबकि, घायल विदेशी छात्रों को अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभीतक आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

विदेशी छात्रों से मारपीट का मामला.

जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना में स्थित रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते बुधवार को दर्जनभर सुरक्षागार्डों दो विदेशी छात्रों से मारपीट की थी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान विदेशी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जर्जर हालत में कण्वाश्रम महाबगढ़ पैदल मार्ग पर बना लालपुल, हादसों को दे रहा दावत

वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई और भीम आर्मी के कार्यकताओं ने सड़कों पर उतकर कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. विदेशी छात्रों के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details