लक्सर:स्वास्थ्य विभाग ने 18 प्लस वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया है. अब बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. आज से लक्सर क्षेत्र में कई केंद्रों पर 18 प्लस वाले लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी.
लक्सर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हयात में बताया कि 21 जून 2021 को 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का ऑन स्पॉट कोविड टीकाकरण किया जाएगा. हर व्यक्ति के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.