उत्तराखंड

uttarakhand

अब बिना रजिस्ट्रेशन होगा वैक्सीनेशन, लक्सर में यहां लगेगा टीका

By

Published : Jun 21, 2021, 8:54 AM IST

प्रदेश में कोरोना 18+ वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया गया है. अब 18+ वाले लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे.

vaccination campaign
vaccination campaign

लक्सर:स्वास्थ्य विभाग ने 18 प्लस वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया है. अब बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. आज से लक्सर क्षेत्र में कई केंद्रों पर 18 प्लस वाले लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी.

लक्सर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हयात में बताया कि 21 जून 2021 को 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का ऑन स्पॉट कोविड टीकाकरण किया जाएगा. हर व्यक्ति के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

पढ़ें- CM तीरथ और हरक सिंह ने भी किया योग, सभी को योग अपनाने की सलाह

इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

  • हर्ष विद्या मंदिर, लक्सर
  • बीआरसी, लक्सर
  • नगर पालिका, लक्सर
  • राधा स्वामी सत्संग भवन, लक्सर
  • गर्ग धर्म कांटा, हरिद्वार रोड लक्सर (निकट ट्रक यूनियन लक्सर)
  • सरकारी स्कूल, दरगाहपुर
  • सरकारी स्कूल, भोगपुर
  • सरकारी स्कूल, सिद्डू
  • सरकारी स्कूल, बहादरपुर खादर
  • सरकारी स्कूल, एथल
  • सरकारी स्कूल, रायसी
  • अग्रवाल कंपलेक्स मेन बाजार, लक्सर
  • पंचायत घर, सुल्तानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details