उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा बना मुसीबत, पड़ोसी ने घर में घुसकर की मारपीट, बच्ची समेत 5 लोग घायल - परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट

नए मकान के मलबे को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक परिवार के एक साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल लाया गया है.

पड़ोसी ने घर में घुसकर की मारपीट

By

Published : Jul 24, 2019, 6:57 AM IST

लक्सर: ये पूरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोड़ा खुर्द गांव का बताया जा रहा है. रोहताश अपने मकान का निर्माण करवा रहा है, मकान का कुछ मलबा बाहर पड़ा हुआ था. जिसे लेकर रोहताश के पड़ोसी जितेंद्र ने विरोध किया. इस बीच जितेंद्र आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर रोहताश के घर घुस गया. लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर इन दबंगों ने रोहताश और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट कर दी.

पढ़ेंः रुड़की में जहरीली शराब से हुई मौत पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


इस वारदात में रोहताश, उसका भाई आदेश, विकास और एक साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गए हैं. शोर शराबा सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर रोहताश और उसके घरवालों की जान बचाई. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को कोतवाली पहुंचाया और पुलिस को इत्तला दी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details