हरिद्वार: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. हरिद्वार में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में आज बारिश हो रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की पहले से ही छुट्टी घोषित कर रखी है. आज सुबह 6:15 बजे एनडीआरएफ की 31 सदस्ययी टीम हरिद्वार पहुंच गई है. यहां आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 और 19 अक्टूबर के हाई अलर्ट को देखते हुए एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा कार्रवाई करते हुए जनहित में एक पुलिस आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना की. जिसमें इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस ऑफिसर को पूरे 24 घंटे (शिफ्ट वाइज) नियुक्त कर स्थिति पर नजर रखने व तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश देते हुए जनहितार्थ इनके मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं.