उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनव्वर को नरेंद्र गिरि का जवाब, कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे राणा, योगी ही बनेंगे CM - सीएम योगी

मुनव्वर राणा (munawwar rana) को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (narendra giri) ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि योगी ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे. मुनव्वर राणा अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो वे तैयारी कर लें. वो अपना मकान और जमीन बेचकर कभी भी जा सकते हैं.

narendra-giri
नरेंद्र गिरि और मुनव्वर राणा

By

Published : Jul 19, 2021, 7:58 PM IST

हरिद्वार: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (munawwar rana) ने हाल ही में बयान दिया था कि यदि योगी आदित्यनाथ (CM yogi) दोबारा से यूपी के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. मुनव्वर राणा के इस बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (narendra giri) ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे हैं.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि यूपी में पिछले साढ़े चार सालों से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है. इन साढ़े चार सालों में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है. यूपी में जब-जब दूसरी सरकारें रही हैं, दंगा हुआ है. यहां तक कि मुसलमान भी असुरक्षित रहा है. लेकिन अब यूपी में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

मुनव्वर को महंत नरेंद्र गिरि का जवाब

पढ़ें-कांवड़ यात्रा: सरकार के फैसले के समर्थन में अखाड़ा परिषद, नरेंद्र गिरि ने की ये अपील

महंत नरेंद्र गिरि ने मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने वाले बयान को बड़ा हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा के बयान से ऐसा लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कोई भी कहीं जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. मुनव्वर राणा भी अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो बेशक वह जा सकते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि पश्चिम बंगाल भी भारत का ही अंग है.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि जहां तक यूपी में अगली सरकार बनने का सवाल है तो अगली सरकार भी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी. योगी ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे. मुनव्वर राणा अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो वे तैयारी कर लें. वो अपना मकान और जमीन बेचकर कभी भी जा सकते हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में कांवड़ियों की ENTRY BAN, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि एक शायर के रूप में मुनव्वर राणा की पूरे देश में एक अच्छी पहचान थी. हिंदू और मुसलमान सभी धर्मों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उससे उनकी छवि पर भी असर पड़ा है.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अगर एक बार फिर से मुनव्वर राणा अपने विवादित बयानों को छोड़कर राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में लौट आते हैं तो निश्चित तौर पर फिर से उनको लोगों से वही सम्मान मिलेगा.

बता दें कि हाल ही में शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में अगर योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बने तो वे राज्य (उत्तर प्रदेश) छोड़ देंगे और ये भी मान लेंगे कि ये राज्य मुसलमानों के रहने लायक नहीं है.

मुनव्वर राणा ने ओवैसी की पार्टी के यूपी में चुनाव लड़ने पर कहा कि बीजेपी और AIMIM दोनों ऐसी पार्टियां हैं, जो एक-दूसरे के खिलाफ सिर्फ दिखाने के लिए चुनाव लड़ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details