रुड़की: शहर में नगर निगम चुनाव खत्म होने बाद आज नवनिर्वचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंगलवार को बीटी गंज में हरिद्वार के डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर गौरव गोयल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ समारोह में भारी संख्या में लोगों ने भी शिरकत की.
बता दें कि नगर निगम चुनाव में भाजपा कांग्रेस पार्टी ने भी अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. तो वहीं, बीजेपी से टिकट कटने के बाद गौरव गोयल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, गौरव गोयल ने दोनों की मुख्य पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की. ऐसे में मंगलवार को रुड़की निगम के मेयर और नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.