उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - शपथ समारोह

शहर में नगर निगम चुनाव खत्म होने बाद आज मेयर और नवनिर्वचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंगलवार को हरिद्वार डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर गौरव गोयल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

oath-ceremony-in-roorkee
नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर गौरव ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

By

Published : Dec 3, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 10:51 PM IST

रुड़की: शहर में नगर निगम चुनाव खत्म होने बाद आज नवनिर्वचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंगलवार को बीटी गंज में हरिद्वार के डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने नवनिर्वाचित निर्दलीय मेयर गौरव गोयल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ समारोह में भारी संख्या में लोगों ने भी शिरकत की.

बता दें कि नगर निगम चुनाव में भाजपा कांग्रेस पार्टी ने भी अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. तो वहीं, बीजेपी से टिकट कटने के बाद गौरव गोयल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, गौरव गोयल ने दोनों की मुख्य पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की. ऐसे में मंगलवार को रुड़की निगम के मेयर और नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.

पढ़ें: पहले बच्चों का गला घोंटा, फिर आठवीं मंजिल से कूद गए पति-पत्नी

इस मौके पर डीएम दीपेंदर चौधरी ने मेयर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसके बाद मेयर ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई. वहीं, शपथ लेने के बाद मेयर गौरव गोयल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता में रखकर जनता का भरोसा कायम रखेगें. उन्होंने कहा कि निगम से जुड़े क्षेत्रों में विकास जारी रहेगा और लोगों की हर समस्या का समाधान होगा.

Last Updated : Dec 3, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details