उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाह! तीन दिनों से लगातार हो रहा कार्यक्रम का उद्घाटन, अधिकारी दे रहे ये दलील - स्वदेशी रोजगार दीपावली महोत्सव मेले का उद्घाटन

नेहरू स्टेडियम रुड़की में आयोजित स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव के उद्घाटन को निगम के अधिकारियों ने मजाक बना दिया है. कार्यक्रम का तीन दिनों से उद्घाटन किया जा रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

roorkee
स्वदेशी रोजगार दीपावली महोत्सव

By

Published : Nov 4, 2020, 12:46 PM IST

रुड़की: नगर निगम की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को निगम के अधिकारियों ने मजाक बना दिया है. कार्यक्रम का तीसरा दिन है, तीसरे दिन भी लगातार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में निगम के अधिकारी बीजेपी के नेताओं को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव कार्यक्रम.

बता दें कि, बुधवार को महोत्सव का तीसरा दिन है. पहले दिन महोत्सव का उद्घाटन नगर निगम के मेयर गौरव गोयल और बीजेपी के शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया था. दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने फीता काटकर किया था. तीसरे दिन नेहरू स्टेडियम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी मिनिषा बत्रा पहुंची. जिन्होंने दोपहर के समय महोत्सव का उद्घाटन फीता काटकर किया है. तीनों बार उद्घाटन मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा ने कराया.

पढ़ें:कोरोना ने UPCL को लगाया 272 करोड़ का चूना, खाली पदों पर होंगी भर्तियां

मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा ने बताया कि महोत्सव शाम को खत्म हो जाता है. इसलिए सुबह उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों तक उद्घाटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details