हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति व लोकसभा सांसद सत्यपाल मालिक हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया.
इस दौरान सत्यपाल मालिक ने कहा कि तेजी से फैल रही कोरोना महामारी वैज्ञानिकों के लिए एक चैलेंज है. इस बीमारी की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों के सामने रोजाना नई परेशानी खड़ी हो रही हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने संसाधन होने के बावजूद भी दुनिया में अब तक कोरोना कि वैक्सीन नहीं बन पाई है. इसलिए देश के वैज्ञानिकों और छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराना अति आवश्यक है, जिससे अब गुरुकुल के छात्र नई सोच के साथ प्रशिक्षण लेंगे.