उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति ने किया दो भवनों का उद्घाटन, कांग्रेस को दी नसीहत

हरिद्वार पहुंचे लोकसभा सांसद सत्यपाल मालिक ने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद ने हाथरस कांड पर कहा कि किसी भी अपराध का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

Haridwar latest news
हरिद्वार न्यूज

By

Published : Oct 5, 2020, 2:11 PM IST

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति व लोकसभा सांसद सत्यपाल मालिक हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया.

गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति ने किया दो भवनों का उद्घाटन.

इस दौरान सत्यपाल मालिक ने कहा कि तेजी से फैल रही कोरोना महामारी वैज्ञानिकों के लिए एक चैलेंज है. इस बीमारी की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों के सामने रोजाना नई परेशानी खड़ी हो रही हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने संसाधन होने के बावजूद भी दुनिया में अब तक कोरोना कि वैक्सीन नहीं बन पाई है. इसलिए देश के वैज्ञानिकों और छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराना अति आवश्यक है, जिससे अब गुरुकुल के छात्र नई सोच के साथ प्रशिक्षण लेंगे.

पढ़ें- दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी

साथ ही उन्होंने हाथरस कांड पर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहीं भी अपराध होता है, उसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज और सरकार को उस अपराध की जड़ों में जाना चाहिए. किसी भी व्यक्ति व पार्टी को इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details