उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: मासूम की हत्या का खुलासा, मां-बाप ही निकले मास्टरमाइंड - रुड़की न्यूज

रुड़की में नौ साल की मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बच्ची की मां और सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है.

रुड़की में नौ साल की बच्ची की निर्मम हत्या का खुलासा

By

Published : Nov 2, 2019, 6:55 PM IST

रूड़की: मंगलौर के एक गांव में नौ साल की बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस खुलासे ने पुलिस टीम के होश फाक्ता कर दिए. इस हत्या के पीछे बच्ची की मां निकली. मां ने अपनी बच्ची की हत्या करके शव खेत में फेंक दिया था. इस वारदात में बच्ची का सौतेला पिता भी शामिल था.

पढ़ेंः पुलिसकर्मी को जबरन कार में बैठाने का वीडियो वायरल, अपहरण का दर्ज हुआ मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को नरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नौ साल की बेटी प्रीति घर से अचानक गायब हो गई. काफी तलाशने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की. गांव के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद शक की सुई बच्ची की मां और सौतेला पिता पर घूमी.

रुड़की में नौ साल की बच्ची की निर्मम हत्या का खुलासा

इस बीच पुलिस टीम को हथियाथल आश्रम के पीछे गन्ने के खेत में प्रीति का शव मिला. पुलिस ने बच्ची की मां पूनम और सौतेले पिता नरेश से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें दोनों के बयानों में भिन्नता पाई गई. इससे पुलिस का शक और गहरा गया. इस बीच पुलिस को पता लगा कि प्रीति नरेश की नहीं पूनम के पहले पति और सहारनपुर निवासी विनोद की बेटी थी.

पढ़ेंः शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शिक्षा निदेशालय ने शुरू की जांच

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, वारदात के दिन नरेश व पूनम अपने दोनो छोटे बच्चों को प्रीति के साथ घर में छोड़कर बबलू त्यागी के खेतों में रोज की तरह काम करने गए थे. दोपहर करीब दो बजे पूनम घर आई तो दोनों छोटे बच्चे घर में शौच में सने थे और प्रीति भी घर में नहीं थी. गुस्साई पूनम ने दोनों बच्चों की साफ सफाई की और प्रीति को ढूंढ़ना शुरू किया. देर शाम को प्रीति घर पहुंची. अब पूनम का गुस्सा सांतवे आसमान पर था. पूनम ने लकड़ी के डंडे से प्रीति के सिर पर वार किया. इससे प्रीति जमीन पर गिर गई. काफी देर बाद जब वह नहीं उठी तो पूनम ने प्रीति को उठाने की कोशिश की. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर पूनम डर गई. मारे डर के पूनम ने प्रीति को पलंग के नीचे छिपा दिया.

पढ़ेंः देहरादून: बुजुर्ग महिला का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस वजह से दिया चोरी की घटना को अंजाम

कुछ देर बाद जब नरेश काम से घर लौटा तो पूनम ने उसे पूरी आप-बीती सुनाई. दोनों ने प्रीति को फिर उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रीति दम तोड़ चुकी थी. ऐसे में पूनम को बचाने के लिए नरेश ने देर रात दो बजे प्रीति के शव को ठिकाने लगाने के लिए शॉल में लपेटकर खेत में फेंक दिया. मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details