रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक बंद घर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने घर की अलमारी में रखी 40 हजार रुपए की नकदी और कुछ ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.
इस मामले में पीड़िता अंजुम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रही है.
पढ़ें-फर्जी टीचर गिरफ्तार, 23 सालों से शिक्षा विभाग को बना रहा था बेवकूफ
बता दें कि अंजुम नाम की महिला रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहती हैं. बीते सोमवार को वो किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. रात के समय जब वो घर पहुंची तो उन्होंने देखा की उनके घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. उन्होंने अपनी अलमारी देखी तो उसमें से 40 हजार की नकदी और ज्वेलरी गायब थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.