उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शहर के कूड़े से बनेगी बिजली, 25 मेगावाट का होगा उत्पादन - रुड़की न्यूज

रुड़की में वेस्ट पावर प्लांट लगने से न केवल ऊर्जा का संकट दूर होगा. बल्कि करीब एक हजार स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

रुड़की
रुड़की

By

Published : Aug 24, 2020, 5:14 PM IST

रुड़की:सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो नगरवासियों को जल्द ही जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर से न सिर्फ निजात मिलेगा, बल्कि शहर में वेस्ट पावर प्लांट यानि कूड़े से बिजली भी बनाई जाएगी. करीब 1000 करोड़ रूपये की लागत से 10 एकड़ भूमि में लगने वाले इस प्लांट से रोजाना 25 मेगावाट बिजली पैदा होगी. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू करने की अपील की है.

विधायक बत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही रुड़की में वेस्ट पावर प्लांट शुरू कर दिया जाएगा. वेस्ट पावर प्लांट के लगने से न सिर्फ रुड़की के लोगों की कूड़े के ढे़र से निजात मिलेगा, बल्कि बिजली का उत्पादन भी होगा. जिसका फायदा रुड़कीवासियों को मिलेगा.

पढ़ें-रुड़की: अब ईंट भट्टों से कम होगा प्रदूषण, ये फॉर्मूला अपनाएंगे संचालक

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सालियर में सालों से रुड़की नगर निगम समेत अन्य निकायों का कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की है. उनकी वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक महीने के अंदर निविदा मंगाने के निर्देश दिए है. ताकि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सके.

गौरतलब हो कि पिछले लंबे समय से वेस्ट पावर प्लांट का प्रस्ताव लंबित पड़ा हुआ है. पूर्व मेयर यशपाल राणा ने वेस्ट पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था. रुड़की और आसपास क्षेत्रों से रोजाना 102 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है. इनमें 85 मीट्रिक टन नगरीय अपशिष्ट, 9 मीट्रिक टन इंडस्ट्रियल वेस्ट, एक मीट्रिक टन मेडिकल वेस्ट और छह मीट्रिक टन अन्य वेस्ट शामिल हैं.

ऐसे काम करेगा संयंत्र

वेस्ट बिजली संयत्र में कूड़ा को अल्ट्राहाइ गैसिफिकेशन तकनीक से गलाया जाएगा. उठने वाला धुंआ सिंथेटिक गैस में बदल जाएगा. इससे टरबाइन चलेगा और बिजली पैदा होगी. टनों कूड़ा अपशिष्ट के रूप में कंक्रीट के रूप में बाहर जाएगा. इसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाएगा. प्लांट से वाष्प से मिनरल वाटर भी तैयार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details