लक्सर:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के तीखे तेवर अभी भी थमे नहीं हैं. चैंपियन ने एक बार फिर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को आड़े हाथों लिया है. फर्जी प्रमाण पत्र मामले को फिर उछालते हुए चैंपियन ने कहा कि पुलिस देशराज के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है वो सही नहीं है. विधायक कुंवर ने बताया कि वो सोमवार को पुलिस चार्जशीट के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे.
दरअसल, कुंवर प्रणव चैंपियन ने देशराज पर निशाना साधने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने कहा कि पर्याप्त सबूत देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होना दर्शाता है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पुलिस उनका बयान भी नहीं ले रही है. वहीं, सरकार भी आरोपी विधायक को संरक्षण दे रही है. चैंपियन ने कहा चाहे जो भी हो अगर आरोपी को संरक्षण दिया जाता है तो सरकार के खिलाफ भी वो आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सही कार्रवाई नहीं होती तो वो जून में होने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मामले को उठाएंगे और सोमवार को इस पुलिस चार्जशीट के खिलाफ हाई कोर्ट भी जाएंगे.