रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नुसरत का शव सहारनपुर के बेहट के जंगल में मिला है. बेहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जो अब पोस्टमार्टम के बाद रुड़की के रामपुर गांव पहुंच गया है. बीते दिनों मृतक के परिवार ने नुसरत के लापता होने की तहरीर भी गंगनहर पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस नुसरत की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था.
रुड़की: लापता ट्रक चालक का शव सहारनपुर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - SP Swapan Kishore Singh
बीते दिनों रुड़की से लापता नुसरत का शव उत्तर प्रदेश के बेहट के जंगल में मिला. जिसके बाद परिजन हत्या का शक जता रहे है. वहीं, पुलिस अब मामले की छानबीन रही है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में उर्वरक की दुकानों पर की गई छापेमारी, लिए गए नमूने
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ट्रक चालक व परिचालक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जिनकी तलाश की जा रही थी, जबकि कुछ दिन पहले ट्रक परिचालक अपने घर लौट आया था और चालक का कुछ पता नही चल पाया था. पुलिस ने जब परिचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सहारनपुर के पास उनसे कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उसी दौरान वह बेहोश हो गया था, होश आने पर वह अपने घर लौट आया. एसपी देहात ने बताया कि बेहट पुलिस द्वारा एक शव बरामद किया गया है, जो गुमशुदा ट्रक चालक नुसरत का है. फिलहाल, परिचालक और परिजनों को आग्रह किया गया है कि वह संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए, इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.